Header Ads

test

केकड़ी में अधिकारियों की बैठक: बजट घोषणाओं पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश

केकड़ी, 13 जुलाई 2024 – जिले के प्रभारी सचिव एवं श्रम, कारखाना बॉयलर एवं ईएसआई विभाग के शासन सचिव डॉ. पृथ्वी ने आज जिले के अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक ली। इस बैठक में 2024-25 के बजट घोषणाओं के संबंध में चर्चा की गई।


डॉ. पृथ्वी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बजट घोषणाओं के संबंध में त्वरित गति से पत्राचार किया जाए और प्रत्येक घोषणा की अलग-अलग पत्रावलियां तैयार की जाएं। उन्होंने कहा कि सभी कार्यों को निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरा किया जाए और क्रियान्विति के निर्देश भी दिए। बैठक में जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने बजट घोषणाओं की प्रगति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केकड़ी को बजट 2024-25 में सैकड़ों करोड़ की सौगात मिली थी और इस दिशा में तेजी से कार्य हो रहा है।


श्रीमती चौहान ने बताया कि विभिन्न विभागों द्वारा किए गए कार्यों की नियमित समीक्षा की जा रही है और सभी परियोजनाओं की प्रगति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। डॉ. पृथ्वी ने इस बात पर जोर दिया कि सभी विभाग सुनिश्चित करें कि बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन समय पर हो और जनता को उनके लाभ शीघ्र मिलें।

बैठक के दौरान अधिकारियों ने अपनी-अपनी विभागीय प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और आगामी कार्य योजनाओं पर चर्चा की। डॉ. पृथ्वी ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि बजट घोषणाओं को प्राथमिकता दी जाए और जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाए।

No comments