Header Ads

test

निशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर

 केकड़ी -26 जुलाई 2024 को सिंधी धर्मशाला, एसबीबीजे बैंक के पास, केकड़ी में निशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर शंकरा आई हॉस्पिटल, जयपुर और जिला अंधता निवारण समिति, जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में स्वर्गीय श्रीमती मीरा देवी, स्वर्गीय श्री हरिदास मल और स्वर्गीय अनिल कुमार पोपटानी की पुण्य स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। 


शिविर में आए हुए सभी मरीजों की आँखों की जाँच निःशुल्क की जाएगी। शंकरा आई हॉस्पिटल, जयपुर के द्वारा जिन लोगों को ऑपरेशन की सलाह दी जाएगी, उन्हें लैंस प्रत्यारोपण, खाना और रहना निःशुल्क प्रदान किया जाएगा। सर्जरी के लिए चुने गए लोगों को निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। साथ ही उन्हें अपने साथ एक जोड़ा वस्त्र भी लाना होगा। इस सूचना को अपने पड़ोसियों और गांव वालों को बताएं और उन्हें नेत्र शिविर में आने के लिए उत्साहित करें। हृदय रोग, बी.पी., मधुमेह और अस्थमा जैसी बीमारियों से ग्रसित रोगियों को अपनी वर्तमान में ली जाने वाली दवाइयाँ और डॉक्टर की पर्ची साथ में लाना आवश्यक है। ऑपरेशन के लिए चुने गए मरीजों को उसी दिन हॉस्पिटल के वाहन द्वारा जयपुर स्थित अस्पताल में ले जाया जाएगा।

मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु 40 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति ही पधारें। मरीज अपना मोबाइल नंबर और अपने आधार कार्ड की 2 फोटो कॉपी शिविर स्थल पर अवश्य लेकर आएं। आयोजनकर्ता मनीष पोपटानी हैं।

No comments