राजकीय प्राथमिक विद्यालय सांपली में चोरी की घटना
25 जुलाई 2024- राजकीय प्राथमिक विद्यालय सांपली, ग्राम पंचायत गोपालपुरा (सरवाड़) जिला केकड़ी में चोरी की घटना सामने आई। विद्यालय के प्रधानाचार्य भंवर लाल चौधरी ने जानकारी दी कि प्रातः 6 बजे गांव वालों से सूचना प्राप्त हुई कि स्कूल के ताले टूटे हुए हैं।
प्रधानाचार्य भंवर लाल चौधरी ने बताया कि जब वह सुबह 7 बजे स्कूल पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि विद्यालय के चारों कमरों, जिसमें कार्यालय, पोषाहार कक्ष और कक्षा कक्ष शामिल हैं, के ताले टूटे हुए थे। सभी कमरे अस्त-व्यस्त थे और सारा सामान बिखरा हुआ था। स्कूल परिसर के पीछे एक बगीचे में कुछ स्टील की वस्तुएं और गिलासें पड़ी मिलीं।
विद्यालय के कार्यालय में भी रिकॉर्ड की अलमारियों को तोड़कर सामान बिखेर दिया गया था। चोरी हुए सामान में 20 लीटर की टंकी, स्टील के बर्तन, पोषाहार के मसाले, खेलकूद का सामान और गेहूं शामिल हैं। कुल चोरी की गई वस्तुओं की कीमत लगभग 20 से 25 हजार रुपये बताई जा रही है।
इस घटना को लेकर प्रधानाचार्य ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस थाना सरवाड़ मामले की जांच कर रहा है। पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया और सबूत इकट्ठा किए हैं। फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है।




Post a Comment