Header Ads

test

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष प्रणव माथुर ने सरकार पर छात्रों के हितों की अनदेखी का आरोप लगाया

केकड़ी, 13 जुलाई: एनएसयूआई केकड़ी जिलाध्यक्ष प्रणव माथुर ने सरकार पर छात्रों के हितों के खिलाफ कार्य करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार कब तक छात्रों की आवाज को दबाती रहेगी और पुलिस प्रशासन द्वारा लाठियों के माध्यम से एनएसयूआई को चुप कराती रहेगी। प्रशासन द्वारा बल का उपयोग करके छात्र संगठनों के नेताओं पर लाठीचार्ज करवाना सरकार की छात्रों के प्रति उपेक्षा को प्रदर्शित करता है।


माथुर ने बताया कि पहले नीट परीक्षा में हुई धांधली का मामला सामने आया और अब छात्रसंघ चुनाव बहाली का मुद्दा उठ रहा है। सरकार ने अब तक छात्रसंघ चुनावों के मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं की है, जिससे यह साफ है कि सरकार एनएसयूआई संगठन की मजबूती से भयभीत है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश के हर महाविद्यालय में छात्र नेता चुनावों की तैयारी में जुटे हुए हैं। यदि इस बार छात्रों के साथ चुनाव न कराकर उनके राजनीतिक भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया, तो एनएसयूआई सड़कों पर उतरकर भाजपा सरकार का भय उजागर करेगी।

No comments