केकड़ी लायंस क्लब का ‘एक लॉयन, एक पेड़’ पौधारोपण अभियान
केकड़ी, 12 जुलाई 2024: लायंस क्लब केकड़ी ने ‘एक लॉयन, एक पेड़’ संकल्पना के तहत एक महत्वपूर्ण पौधारोपण अभियान चलाया। क्लब के 51 सदस्यों ने लायंस भवन जयपुर रोड, पो की नाडी, सदर पुलिस थाना परिसर और जिला सार्वजनिक पुस्तकालय अजमेर रोड, केकड़ी में कुल 51 पौधे लगाए।
प्रांतीय सभापति लायन एस. एन. न्याति ने अपने संदेश में कहा कि पौधारोपण अभियान का उद्देश्य जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों का सामना करने के लिए पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली अपनाने का नया संदेश देना है। पर्यावरण प्रोजेक्ट के चेयरमैन और सचिव एडवोकेट लायन निरंजन चौधरी ने बताया कि प्रत्येक लायन सदस्य एक पौधा लगाएगा और उसकी बालक की तरह देखभाल करेगा।
अभियान में अध्यक्ष लॉयन राकेश जैन, क्लब सचिव चेयरपर्सन पुरुषोत्तम गर्ग, निदेशक जगदीश फतेहपुरिया, विनय कटारिया, राजेंद्र कुमार सोनी, प्रचारक लॉयन संजय जैन, लॉयन अमित जैन, एएसआई प्रभु लाल मीणा, विजय चौधरी और जीतराम ने छायादार और औषधीय पौधे लगाए। कोषाध्यक्ष भागचंद मूंदड़ा ने बताया कि यह वृक्षारोपण और पौधारोपण अभियान वर्षा ऋतु की समाप्ति तक सघन रूप से जारी रहेगा। इस अभियान में महावीर प्रसाद, दशरथ गुर्जर और वर्षा वैष्णव का सराहनीय सहयोग रहा।



Post a Comment