Header Ads

test

मेवदाकलां स्कूल में श्री कृष्णा भोग के तहत स्नेह भोज और शिक्षा सप्ताह कार्यक्रम

केकड़ी 25 जुलाई 2024, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेवदा कलां में आज केंद्र व राज्य सरकार के निर्देशानुसार शिक्षा सप्ताह के तहत मिड डे मील में श्री कृष्णा भोग के अंतर्गत विद्यालय में 1 से 12 तक सभी विद्यार्थियों को स्नेह भोज करवाया गया।


 प्रधानाचार्य रामधन कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण शर्मा विशिष्ट अतिथि  ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा भामाशाह देवी लाल जी बगालिया विशिष्ट अतिथि सरपंच साहब शंकर लाल जी बलाई उपस्थित थे। सर्वप्रथम श्री कृष्ण भगवान के भोग लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम श्री किशन गोपाल जी चौधरी की सुपोत्री प्रतिष्ठा के जन्म उत्सव पर रखा गया अपने उद्बोधन में श्री गोविंद नारायण शर्मा ने बताया कि यह बहुत बड़ा पुण्य का कार्य हैं ।इसके साथ ही मिड डे मिल की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा प्रत्येक विद्यार्थी को पांच पौधे लगाकर उसकी देखभाल करने पर जोर दिया गया।

 विष्णु शर्मा ने वृक्षारोपण,स्वच्छता,अनुशासित रहने पर जोर दिया।सरपंच शंकर लाल ने खेल मैदान की साफ सफाई एवम चारदीवारी को ठीक करवाने की बात कही।विद्यालय परिवार द्वारा भामाशाह देवीलाल बगालियां उसके परिवार को साफा व दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गाय।पोत्री प्रतिष्ठा को उपहार दिया गया।कार्यक्रम में शिशुपालजाट,भागचंद लखारा,आशाराम गुजर,गोपाल लखारा, वंदना ,कल्पनाशर्मा,अदिति शर्मा,ज्योति शर्मा ,रतन कंवर अंजुमन आरा प्रिया पालीवाल ,सावित्री शर्मा, दुर्गा देवी,कमलेश त्रिपाठी आदि सदस्य उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन घीसा लाल चौधरी ने किया।

No comments