Header Ads

test

सौम्य प्रभा श्री जी म. सा. का अतुल्य चातुर्मास प्रवेश: सब्जी मंडी स्थित आत्मावल्लभ आराधना भवन का जीर्णोद्धार उद्घाटन होगा कल

केकड़ी, 6 जुलाई 2024 - श्री जैन श्वेतांबर तपागच्छ मूर्तिपूजक श्री संघ का भाग्योदय हुआ है। गुरु धर्मधुरंधर सूरीश्वर जी म. सा. एवं महत्तरा सुमंगला महाराज के आशीर्वाद स्वरुप शासन प्रभावी साध्वी श्री सौम्या प्रभा श्री जी महाराज साहब आदि ठाणा 4 का मंगल प्रवेश कल दिनांक 7 जुलाई 2024, रविवार को होना तय है। पिछले कुछ दिनों में म. सा. जयपुर से विहार करते हुए मालपुरा होते हुए केकड़ी की ओर विहार किया। श्री शीतलनाथ नवयुवक मंडल अध्यक्ष सुमित धूपिया ने बताया कि नवयुवक मंडल के सदस्यों ने मालपुरा से केकड़ी तक चार दिन का विहार साथ में किया। विहार में अभय बांठिया, योगेश ताथेड़, प्रकाश पीपाड़ा, सिद्धार्थ ताथेड़, अतुल धूपिया, राहुल ताथेड़, विपुल ताथेड़, भावेश ताथेड़, सक्षम जैन, नवरत्न राठी, अश्वी धम्माणी, विशाल धूपिया, पूजा रांका, आयुष धूपिया, प्रगति धूपिया, मनीषा धूपिया, कपिल सोनी, भव्य ताथेड़ उपस्थित थे, जो रोज प्रातः 4:00 बजे केकड़ी से निकलकर म. सा. के साथ 5:00 बजे से संपूर्ण विहार करवाते थे।


7 जुलाई 2024, रविवार को केकड़ी में अतुल्य चतुर्मासिक प्रवेश एक भव्याति भव्य जुलूस के साथ ही होने जा रहा है। मंडल सदस्य वैभव धूपिया ने बताया कि प्रवेश जुलूस की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। जुलूस के अंतर्गत रंगोली, बैंड, घोड़ियां-बग्घियां, ढोल-नगारे, विशुद्ध जय घोष, 27 कलश सहित महिलाएं, श्रावक-श्राविकाएं आदि नाचते-गाते हुए म. सा. को नगर प्रवेश करवाया जाएगा। चातुर्मास संयोजक खेमचंद ताथेड़ ने जुलूस का मार्ग प्रशस्त करते हुए कहा कि म. सा. का नगर प्रवेश संपूर्ण चातुर्मास के लाभार्थी लालचंद जी ताथेड़ के निवास स्थान आदर्श कॉलोनी से संघ के साथ जुलूस के रूप में अनाज मंडी जूनिया गेट, घंटाघर, अस्थल मोहल्ला स्थित श्री शीतलनाथ जिनालय, सब्जी मंडी स्थित आत्म वल्लभ भवन, श्री चंद्रप्रभु स्वामी जिनालय होते हुए देवगांव गेट से बघेरा रोड स्थित श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ जिनालय पर जाएगा। प्रवेश कार्यक्रम बघेरा रोड स्थित धूपिया फार्म हाउस पर रखा गया है। सकल ओसवाल समाज का स्वामी वात्सल्य भी वहीं रखा गया है।


संघ अध्यक्ष सुरेंद्र धूपिया ने बताया कि सब्जी मंडी स्थित आत्मवल्लभ आराधना भवन का जीर्णोद्धार विगत कुछ दिनों में ही करवाया गया है। प्रवेश जुलूस के अंतर्गत ही कल, 7 जुलाई 2024, रविवार को आत्मवल्लभ आराधना भवन का उद्घाटन भी साध्वी श्री सौम्या प्रभा श्री जी महाराज साहब आदि ठाणा चार की पावन निश्रा में होने जा रहा है। आत्मवल्लभ आराधना भवन के जीर्णोद्धारकर्ता खेमचंद (सोनू) लोढ़ा हैं। मंगल प्रवेश के साथ आत्मवल्लभ भवन का उद्घाटन, संघ के लिए सोने पर सुहागा जैसा साबित हुआ है। श्री संघ के सभी श्रावक-श्राविकाएं अत्यंत उत्साहित हैं।

No comments