Header Ads

test

परिवार कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर केकड़ी जिला होगा सम्मानित

केकड़ी , 9 जुलाई । जनसंख्या स्थायित्व के उद्देश्य से परिवार कल्याण के क्षेत्र में वर्ष 2023-24 के दौरान केकड़ी जिले द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने के फलस्वरूप राज्य स्तरीय चयन समिति द्वारा  जिले को तृतीय स्थान (राज्य स्तरीय द्वितीय पुरस्कार) के लिए चयन किया गया है । 


   मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उदाराम ने  बताया कि जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा परिवार कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया गया । इसके फलस्वरूप राज्य स्तरीय चयन समिति द्वारा  जिले को तृतीय स्थान (राज्य स्तरीय द्वितीय पुरस्कार) के लिए चयन किया गया है । 

   उन्होंने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह राजस्थान इन्टरनेशनल सेंटर  जयपुर में गुरूवार 11 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। इसमें चयनित जिलों को राज्य स्तर पर पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से पुरुस्कृत किया जाएगा ।

No comments