सिरोही के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय सीज: आबू रोड MACT न्यायालय की कार्रवाई
25 जुलाई 2024, आबू रोड में मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल (MACT) न्यायालय के आदेश पर सिरोही के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) कार्यालय को सीज कर दिया गया है। यह कार्रवाई सड़क हादसे में मृतक के परिजनों को मुआवजा न देने के कारण की गई है।
1 जनवरी 2016 को एक सड़क हादसे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नाम से रजिस्टर्ड एम्बुलेंस की टक्कर से अल्पेश सेन, पुत्र मीठालाल सेन की मृत्यु हो गई थी। इस हादसे में अल्पेश का एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया था। पीड़ित परिवार ने न्यायालय की शरण ली, और न्यायालय ने वर्ष 2018 में चिकित्सा विभाग को मुआवजे के तौर पर 18 लाख 61 हजार 150 रुपए जमा करवाने के आदेश दिए थे।
कोर्ट के आदेश की अवहेलना: चिकित्सा विभाग द्वारा उक्त मुआवजा राशि जमा न करवाने के कारण, न्यायालय ने 8 जुलाई 2024 को सीएमएचओ कार्यालय को सीज करने के आदेश जारी किए थे। न्यायालय के इस सख्त कदम से चिकित्सा विभाग की लापरवाही सामने आई है।
न्यायालय की सख्त कार्रवाई: सिरोही के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय को सीज करने की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश दिया गया है कि न्यायालय के आदेशों की अवहेलना किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।





Post a Comment