बाबा श्याम की भक्ति में 200 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर बाबा श्याम के दरबार पहुंचे केकड़ी के भक्त
केकड़ी, 10 अगस्त 2024: बाबा श्याम के प्रति अटूट श्रद्धा और भक्ति के साथ श्री श्याम परिवार केकड़ी के तत्वाधान में 200 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर खाटू श्याम (सीकर) पहुंचे भक्तगणों ने आज शनिवार सुबह खाटू श्याम के स्थान पर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। यह यात्रा 5 अगस्त 2024 को केकड़ी के बालाजी मंदिर, मंडा रोड से शुरू हुई थी। 5 दिनों की इस लंबी यात्रा में भक्तगणों ने अपने उत्साह और धैर्य का परिचय देते हुए किसी भी कठिनाई का सामना किए बिना खाटू श्याम तक का सफर पूरा किया। समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश माली ने बताया कि पूरी यात्रा के दौरान ऐसा अनुभव हुआ मानो बाबा श्याम स्वयं उनके साथ चल रहे हों।
खाटू श्याम पहुंचने के बाद, सभी भक्तों ने नन्दी भवन खाटू (सीकर) में बाबा श्याम के लिए लड्डू और बाटी का भोग तैयार किया और फिर मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। सभी भक्तों ने बाबा श्याम से सुख-समृद्धि और शांति की कामना की। इस यात्रा में रामेश्वर शर्मा, कैलाश अजमेरा, हेमराज बांबी, गोविंद माली, अंकित सैनी, संजय सैनी, भागचंद माली, मुकेश माली, राम सैनी, नोरत सैनी, लोकेश माली, राकेश माली, राजू माली, गोपाल माली, लक्ष्मण माली, ओम प्रकाश माली, राकेश माली, कालूराम सहित कई अन्य भक्त पैदल यात्रा में शामिल थे।
इसके अलावा, दिलखुश सैनी, राम अवतार चौधरी, खुशीराम माली, प्रधान सैनी, आजाद राव, गजराज माली, भागचंद माली, रामधन माली, बरदीचंद माली, कालूराम माली, शिवराज माली, छोटू माली सहित अन्य सेवार्थी भी इस धार्मिक यात्रा में अपनी सेवाएं देते नजर आए। यात्रा के सफल समापन पर सभी भक्तों ने बाबा श्याम के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की और भविष्य में भी इसी प्रकार की धार्मिक यात्राओं में हिस्सा लेने का संकल्प लिया।


Post a Comment