लायंस क्लब नें 45 वा स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया
चार्टर सदस्य लायन पदम राटा एवं लायन विनय कटारिया को बधाई देते हुए गौरवान्वित महसूस किया कि यह दोनों क्लब स्थापना से आज तक स्थाई मेंबर है । सचिव लायन निरंजन चौधरी ने बताया कि जिन सदस्यों को स्थापना दिवस से आज तक 25 साल पूरे हो गए उन सदस्यों का भी सम्मान किया गया । लायन कैलाश गर्ग, लायन प्रेमचंद पांडया, लायन दिनेश गर्ग ,लायन राजेंद्र कुमार सोनी, लायन विनय नाहटा, लायन एस एन न्याती, लायन मुरारी गर्ग, लायन अरुण कुमार शाह क़ो लायंस क्लब के सदस्यों द्वारा दुपट्टा ओढाकर ,स्मृति चिन्ह प्रदान कर ,श्रीपल भेंट कर सम्मान किया ।
कोषाध्यक्ष भागचंद मूंदड़ा ने बताया कि क्लब स्थापना को 44 वर्ष पूर्ण होने पर 45 वा चार्टर दिवस मनाया गया । लायन अरविंद नाहटा लायन विनय कटारिया ने अपने विचार रखें । कार्यक्रम में लायन जगदीश फतेहपुरिया, लायन पुरुषोत्तम गर्ग, लायन विनय पांडया, लायन संजय जैन, लायन भूपेंद्र सिंह सोलंकी, लायन मोनू कुमार जैन , लायन आसाराम जांगिड़, लायन दिनेश मेवाड़ा, लायन अनिल कुमार बंसल सहित कई सदस्य उपस्थित थे । लायन एस एन न्याती नें अपने उद्बोधन में कहा कि लायंस क्लब केकड़ी के इतिहास में यह पहला दिवस है जब चार्टर दिवस पर चार्टर सदस्य के अलावा 25 वर्ष से ऊपर स्थाई सदस्यों को सम्मान देना बहुत अच्छी शुरुआत है । उन्होंने वर्तमान पदाधिकारी को बधाई देते हुए कहा कि लायंस क्लब केकड़ी नें एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है ।
Post a Comment