Header Ads

test

आंखों का ऑपरेशन कैंप 3 सितंबर को केकड़ी में आयोजित होगा

केकड़ी, 24 अगस्त 2024- केकड़ी लायंस क्लब और डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के संयुक्त तत्वाधान में 3 सितंबर मंगलवार को आंखों का ऑपरेशन कैंप आयोजित किया जाएगा। 


लायन एस एन न्याती, जो प्रांतीय सभापति और प्रोजेक्ट चेयरमैन हैं, ने बताया कि यह कैंप स्वर्गीय हंसराज जी खाखल, स्वर्गीय श्रीमती सुगनी देवी खाखल, और स्वर्गीय लायन सीताराम चौधरी की पुण्य स्मृति में लायन सीमा चौधरी, लायन हिमांशु चौधरी, लायन रिया चौधरी और प्रियांशु चौधरी द्वारा आयोजित किया जा रहा है ।लायंस क्लब केकड़ी के अध्यक्ष लायन राकेश जैन ने जानकारी दी कि 3 सितंबर 2024 को भर्ती होने वाले मरीजों को कोटा ले जाया जाएगा और 4 सितंबर 2024 को उनका ऑपरेशन कराया जाएगा। 

सचिव निरंजन चौधरी ने बताया कि मरीजों के आने-जाने, भोजन, और आवास की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी। कोषाध्यक्ष भागचंद मूंदड़ा ने बताया कि 3 सितंबर को प्रातः 10:00 बजे से 3:00 बजे तक डॉक्टर रामेश्वर चौधरी द्वारा निःशुल्क फिजियोथैरेपी शिविर भी लगाया जाएगा, जिसमें कमर दर्द, घुटनों का दर्द, और फिजियोथेरेपी से संबंधित अन्य समस्याओं का इलाज किया जाएगा।

No comments