अजगरा विद्यालय में बाल स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन
केकड़ी, 24 अगस्त 2024 - यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी, केकड़ी द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, अजगरा में एक बाल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विद्यालय के 226 से अधिक छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और आवश्यकतानुसार उन्हें परामर्श प्रदान किया गया।
सह आचार्य डॉ. राजेश कुमार मीणा ने शिविर के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों में नियमित स्वास्थ्य परीक्षण की उपयोगिता पर जोर दिया। साथ ही, सहायक आचार्य एवं नोडल अधिकारी, गोद ग्राम डॉ. अर्चना दुबे ने महाविद्यालय द्वारा गोद लिए गए ग्राम पंचायतों में नियमित रूप से स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करने की प्रतिबद्धता जताई।
सहायक आचार्य डॉ. आस्था माथुर ने स्वस्थ्य दिनचर्या की महत्ता और समय के सदुपयोग पर चर्चा की, जबकि डॉ. डेज़ी भारद्वाज ने छात्रों को अच्छी सेहत के उपाय बताए। व्याख्याता अर्जुन शर्मा ने बताया कि नर्सिंगकर्मी आशाराम मीणा और सहायकर्मी नोरत बैरवा और अमित मीणा ने इस शिविर में महत्वपूर्ण योगदान दिया।शिविर के समापन पर उप प्रधानाचार्य जाकिर हुसैन अंसारी और अन्य शिक्षकों ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। यूसीएच केकड़ी के प्राचार्य और अस्पताल अधीक्षक डॉ. पुनीत आर. शाह ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए विद्यालय के प्राचार्य का आभार व्यक्त किया।
Post a Comment