Header Ads

test

केकड़ी में कंज्यूमर केयर अभियान के तहत तीन दुकानों पर कड़ी कार्रवाई

 केकड़ी, 24 अगस्त। कंज्यूमर केयर अभियान के तहत गुरुवार को केकड़ी जिले में जिला रसद विभाग और विधिक माप विज्ञान अधिकारी द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई।


जिला रसद अधिकारी मोहनलाल देव ने बताया कि आगामी त्यौहार जन्माष्टमी के मध्य नजर कंज्यूमर केयर अभियान के तहत केकड़ी जिले में गठित संयुक्त जांच दल में शामिल प्रवर्तन निरीक्षक अतुल कुमार बड़ाया एवं निरीक्षक विधिक माप विज्ञान  जितेंद्र सचदेवा द्वारा गुरुवार को विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 एवं विधिक माप विज्ञान डिब्बा बंद वस्तुएं नियम 2011 के तहत चार प्रतिष्ठानों की जांच एवं कार्यवाही की गई। इसमें शिवशक्ति जोधपुर स्वीट्स, जोधपुर मिष्ठान भंडार, न्यू महावीर स्वीट्स एवं जोधपुर स्वीट्स शामिल है। 


   उन्होंने बताया कि जोधपुर स्वीट्स केकड़ी को छोड़कर शेष तीन प्रतिष्ठानों पर सत्यापन प्रमाण पत्र का सहज दृश्य स्थान पर प्रदर्शन नहीं किया जाना, पैकिंग खाद्य पदार्थों पर घोषणाओं का नहीं पाया जाना आदि अनियमित्ताओं के कारण नियमानुसार राशि 6500 रुपए की पेनल्टी लगाई गई एवं नोटिस भी जारी किया गया। अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाली फर्मों के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

No comments