Header Ads

test

भगवान धरणीधर की शोभायात्रा और सम्मान समारोह में उमड़ा धाकड़ समाज

केकड़ी, 24 अगस्त 2024 - धाकड़ समाज के आराध्य देव भगवान धरणीधर के जन्मोत्सव पर केकड़ी में एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा अजमेर रोड स्थित धाकड़ छात्रावास से शुरू होकर अजमेर रोड, पटेल मैदान, तेलियान मंदिर, जूनिया गेट, घंटाघर, खिड़की गेट, पाल टॉकीज होते हुए वापस छात्रावास में संपन्न हुई। शोभायात्रा में भगवान धरणीधर की रथ में सजी झांकी के साथ समाज के हजारों स्त्री-पुरुष, डीजे की धुनों पर नाचते-गाते, भगवान के जयकारे लगाते हुए शामिल हुए। साथ ही, एक भव्य बाइक रैली भी निकाली गई।


शहर के विभिन्न व्यापारी मंडलों ने शोभायात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। शोभायात्रा के पश्चात धाकड़ छात्रावास में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें कुल 103 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। सम्मानित होने वालों में कक्षा 10 और 12 के उत्कृष्ट छात्र, NEET और MBBS में सफलता प्राप्त करने वाले, राजकीय कर्मचारी, और राज्य व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी शामिल थे। 


समारोह में मुख्य अतिथि केकड़ी के अतिरिक्त जिला कलेक्टर दिनेश धाकड़, विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रहलाद धाकड़ (प्रोफेसर, SMS मेडिकल कॉलेज, जयपुर) और डॉ. नरेंद्र धाकड़ (वाणिज्य कर अधिकारी, जयपुर) उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता ढूंढाड़ क्षेत्र के अध्यक्ष रतन लाल धाकड़ ने की। 

समारोह की पूर्व संध्या पर एक विशाल भजन संध्या का आयोजन भी हुआ, जिसमें प्रख्यात भजन कलाकार हेमराज नागर, महावीर धाकड़, धनराज और धर्मराज धाकड़ ने अपनी मधुर प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के संयोजक प्रधान धाकड़ युवा संघ अध्यक्ष राधेश्याम धाकड़, हरपुरा सरपंच बालूराम धाकड़, शंकर लाल धाकड़, हनुमान धाकड़, सत्यनारायण धाकड़, आशाराम धाकड़, सुरेश धाकड़, प्रधान धाकड़, गोरधन धाकड़, रतन धाकड़, गणेश धाकड़, खुशीराम धाकड़, रामकिशन धाकड़, भागचंद धाकड़, गंगाराम धाकड़ और लेखराज धाकड़ सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने आयोजन में विशेष सहयोग दिया। साम को सभी के लिए भोजन प्रसादी का भी आयोजन किया गया।

No comments