संत निरंकारी फाउंडेशन द्वारा वृक्षारोपण अभियान: 60 पौधे लगाए गए
केकड़ी, 11 अगस्त 2024 - संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में 'वननेस वन' अभियान के चौथे चरण के अंतर्गत आज केकड़ी में 60 वृक्षारोपण किए गए। यह अभियान सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के निर्देशानुसार आयोजित किया गया, जिसमें देशभर के 600 से अधिक स्थानों पर 10 लाख से अधिक वृक्षारोपण किए गए।
केकड़ी ब्रांच मुखी अशोक कुमार रंगवानी ने बताया कि यह वृक्षारोपण नायकी ग्राम के पास स्थित गवर्नमेंट मॉडल नर्सिंग कॉलेज में आयोजित किया गया। इस अभियान में कदम, कचनार, आंवला, हारसिंगार, नीम, मौलश्री, लेसुड़ा, शहतूत, जामुन, अशोक, और गुल्लर जैसे विभिन्न प्रजातियों के 60 पौधे लगाए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीएमओ नवीन जांगिड़ थे।
सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक चले इस अभियान में केकड़ी, गुलगांव टांकावास से आए संत निरंकारी सेवादल एवं फाउंडेशन के लगभग 70 सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। केकड़ी ब्रांच मीडिया सहायक राम चन्द टहलानी ने बताया कि वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत सद्गुरु प्रार्थना से की गई। इस कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले सभी सदस्यों ने वृक्षारोपण के पश्चात पर्यावरण और प्रकृति के प्रति नाच-गाकर खुशी का इजहार किया।
संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन इस वृक्षारोपण अभियान के तहत लगाए गए पौधों की अगले 3 से 5 साल तक नियमित देखभाल और रखरखाव करेगा। यह पहल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसमें संत निरंकारी फाउंडेशन की सक्रिय भागीदारी रही।


Post a Comment