ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई: परिवहन विभाग ने 94 वाहनों के पंजीयन प्रमाण पत्र निलंबित किए
केकड़ी, 22 अगस्त। परिवहन विभाग ने जिले में ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही करते हुए 94 वाहनों के पंजीयन प्रमाण पत्र निलंबित किए । जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा अधिकारी केकड़ी दयाशंकर गुप्ता ने बताया कि लगातार ओवरलोड संचालित वाहनों पर कार्यवाही करते हुए 71 वाहनों के पंजीयन प्रमाण पत्र एवं 6 माह पूर्व समाप्त फिटनेस प्रमाण पत्र वाले 23 वाहनों की आरसी निलंबित की गई। इस प्रकार कुल 94 वाहनों की पंजीयन प्रमाण पत्र निलंबित किए गए। उन्होंने बताया कि निलंबित अवधि के दौरान वाहन स्वामी उक्त वाहनों का संचालन नहीं कर सकेंगे । ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध यह कार्यवाही जारी रहेगी।
Post a Comment