जिला स्तरीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन केकड़ी में
केकड़ी, 31 अगस्त 2024 - पटेल आदर्श विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय, केकड़ी में विद्या भारती संस्थान, अजमेर द्वारा जिला स्तरीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ 31 अगस्त 2024 को दोपहर 2:30 बजे से होगा और यह प्रतियोगिता 1 सितंबर 2024 तक चलेगी।
प्रधानाचार्य रामेश्वर चौहान ने बताया कि इस आयोजन में विद्या भारती संस्थान, अजमेर जिले के सभी विद्यालयों से बाल, किशोर, और तरुण वर्ग की टीमों के भैया-बहिन भाग लेंगे। प्रतियोगिता में जिले भर के विभिन्न स्कूलों से आए हुए खिलाड़ी अपनी एथलेटिक प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।शारीरिक शिक्षक अरविंद कुमार तेली ने बताया कि सभी एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं विद्यालय के खेल मैदान और राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, केकड़ी के खेल मैदान में संपन्न करवाई जाएंगी। इस प्रतियोगिता में जीतने वाले भैया-बहिनों को प्रांत स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बूंदी भेजा जाएगा।

Post a Comment