केकड़ी में नवगठित रेड क्रॉस सोसाइटी का जिला स्तरीय अस्थाई कार्यालय उद्घाटन
26 अगस्त 2024, केकड़ी: केकड़ी शहर में रेड क्रॉस सोसाइटी के नवगठित जिला स्तरीय अस्थाई कार्यालय का आज विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जिला कलक्टर और सोसाइटी के अध्यक्ष श्वेता चौहान के नेतृत्व में यह कार्यालय केकड़ी के अजमेर रोड स्थित जिला चिकित्सालय के भवन में खोला गया। उद्घाटन समारोह का आयोजन प्रातः 11.15 बजे, श्री कृष्ण जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रामस्नेह संत ललित राम जी महाराज और संत ईश्वर राम जी महाराज ने कार्यालय का उद्घाटन किया।
उद्घाटन के दौरान संत ईश्वर राम जी महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी का उद्देश्य स्वास्थ्य के क्षेत्र में मानव सेवा और जनकल्याणकारी कार्यों को बढ़ावा देना है। केकड़ी में इस सोसाइटी के गठन से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार आएगा और मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने यह भी बताया कि सोसाइटी के द्वारा जिला चिकित्सालय के जच्चा-बच्चा वार्ड को गोद लिया जा रहा है, जिससे वहां की सुविधाओं में और सुधार हो सकेगा।
संत ने इस अवसर को श्री कृष्ण जन्मोत्सव के साथ जोड़ते हुए कहा कि आज का दिन अत्यंत शुभ है और इस दिन रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यालय का उद्घाटन होना एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नर सेवा नारायण सेवा के सिद्धांत पर आधारित इस सोसाइटी के माध्यम से विभिन्न सेवा कार्यों को प्रभावी ढंग से किया जाएगा। इस उद्घाटन समारोह में जिला चिकित्सालय प्रशासन, रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारी और सदस्य गण भी उपस्थित रहे। इस आयोजन को क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
Post a Comment