Header Ads

test

विश्व स्तनपान जागरूकता सप्ताह पर यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होमियोपैथी, केकड़ी में जन जागरूकता शिविर एवं रैली आयोजित

केकड़ी, 7 अगस्त – यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होमियोपैथी के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के सह आचार्य डॉ. रश्मि अग्रवाल और सहायक आचार्य डॉ. निर्मला शर्मा द्वारा विश्व स्तनपान जागरूकता सप्ताह के तहत "अंतर को कम करना सभी के लिए स्तनपान सहायता" थीम पर जन जागरूकता शिविर और रैली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संस्थान के सभी विद्यार्थी और शिक्षकगण शामिल हुए।


कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. निर्मला शर्मा ने स्तनपान सप्ताह मनाने के कारण और इसकी आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि स्तनपान से माँ और बच्चे दोनों को अनेक स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। माँ स्तनपान से स्तन कैंसर और बच्चेदानी के कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से बच सकती हैं, वहीं बच्चे को मधुमेह, मोटापा और इन्फेक्शन जैसी बीमारियों से सुरक्षा मिलती है। इसके अलावा, स्तनपान करने वाले बच्चों का आईक्यू लेवल और बुद्धि विकास भी अधिक होता है।


इसके उपरांत, डॉ. रश्मि अग्रवाल ने इस वर्ष की थीम “अंतर को कम करना सभी के लिए स्तनपान सहायता” पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने स्तनपान की विधि और इसके महत्व पर बल देते हुए कोलोस्ट्रम (माँ का पहला गाढ़ा दूध) के महत्व को समझाया, जिसे कई लोग भ्रांति मानते हैं, जबकि यह बच्चे के लिए अमृत समान होता है। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. पुनीत आर शाह ने स्तनपान के बारे में जानकारी दी और उपस्थित सभी विद्यार्थियों, शिक्षकगणों एवं आयोजकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने इस प्रकार के कार्यक्रमों को समाज कल्याण के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।

No comments