वृद्ध दंपति पर बदमाशों का हमला: सोने की मुर्कीयां लूटकर हुए फरार
31 अगस्त 2024, केकड़ी: (रिपोर्ट देवीशंकर सोनी) टोडा़रायसिंह के वार्ड नंबर 6 में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां घर में सो रहे एक वृद्ध दंपति पर बदमाशों ने हमला कर दिया। देर रात यह घटना घटी, जब बदमाशों ने घर में घुसकर पोलू प्रजापत और उसकी पत्नी को निशाना बनाया।
हमलावरों ने नुकीला हथियार दिखाकर दंपति को डराया और धमकाया। उन्होंने महिला के कानों में पहनी हुई सोने की मुर्कीयां तोड़कर उन्हें लूट लिया। बताया जा रहा है कि इस हमले में तीन बदमाश शामिल थे। दो बदमाशों ने घर के अंदर हमला किया, जबकि तीसरा बदमाश मोटरसाइकिल के साथ बाहर खड़ा रहा।
हमले के दौरान पोलू प्रजापत और उनकी पत्नी लहूलुहान हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा इस हमले के लिए जिम्मेदार बदमाशों की तलाश की जा रही है, और इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

Post a Comment