भारतीय चिकित्सा पद्धतियों में युवाओं के लिए सुनहरे अवसर: केकड़ी में संगोष्ठी का आयोजन
केकड़ी, 30 अगस्त 2024 - यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी, केकड़ी ने पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सरवाड़ और पीएम श्री महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय, सरवाड़ में "नीट द्वारा आयुष पद्धतियों में भविष्य," "छात्रों के लिए स्वास्थ्य प्रबंधन," और "परीक्षा से मानसिक तनाव सम्बन्धी चर्चा" पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य उच्च माध्यमिक स्तर के छात्र-छात्राओं को भारतीय चिकित्सा पद्धतियों में उपलब्ध संभावनाओं से अवगत कराना था।
संगोष्ठी में पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सरवाड़ के 150 और पीएम श्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, सरवाड़ के 50 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन और प्रबंधन सह-आचार्य डॉ. ज़ुन्नुन अली द्वारा किया गया, जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जाने-माने समाजसेवी और पूर्व पार्षद मयंक मेवाड़ा ने शिरकत की।कार्यक्रम के प्रथम चरण में सह-आचार्य डॉ. राजेश कुमार मीणा ने महाविद्यालय और इस अभियान की प्रमुख जानकारी दी। सहायक आचार्य डॉ. कनुप्रिया ने "आयुष चिकित्सा में शिक्षा एवं भविष्य" विषय पर छात्रों को जागरूक करते हुए इस क्षेत्र में रोजगार के विभिन्न विकल्पों और भारतीय चिकित्सा पद्धतियों में युवाओं के लिए उपलब्ध बेहतरीन संभावनाओं पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि कैसे आयुष चिकित्सा में करियर युवाओं के लिए एक स्थिर और प्रभावशाली विकल्प हो सकता है।
सहायक आचार्य डॉ. आस्था माथुर ने "परीक्षा एवं मानसिक तनाव: समन्वय के उपाय" पर चर्चा करते हुए छात्रों को तनाव प्रबंधन के महत्वपूर्ण उपाय बताए। उन्होंने परीक्षा संबंधी तनाव में अन्य छात्रों से तुलना करने के खतरों पर प्रकाश डाला और छात्रों को आत्म-विश्वास बनाए रखने की सलाह दी।सह आचार्य डॉ. संगीता जैन ने "छात्रों के लिए आदर्श स्वास्थ्य प्रबंधन" विषय पर चर्चा करते हुए छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल और सामाजिक मेलजोल के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मानसिक और शारीरिक विकास के लिए ये तत्व अत्यंत आवश्यक हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मयंक मेवाड़ा ने महाविद्यालय के इस प्रयास की सराहना की और छात्रों को सफलता के सूत्र बताए। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य गोपी लाल तेली, उप प्राचार्य दिनेश सिसोदिया, और कार्यवाहक प्राचार्य आरिफ मंसूरी ने सभी का धन्यवाद दिया।यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी, केकड़ी के प्राचार्य और अस्पताल अधीक्षक डॉ. पुनीत आर. शाह ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए दोनों विद्यालयों के प्राचार्यों का आभार व्यक्त किया और युवाओं को मेहनती बनने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम ने छात्रों को भारतीय चिकित्सा पद्धतियों में भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया और उन्हें नई संभावनाओं की ओर प्रेरित किया।


Post a Comment