पुलिस विभाग की तिरंगा रैली केकड़ी में निकली, विधायक, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने दिखाई हरी झंडी
14 अगस्त 2024, केकड़ी-आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 'घर-घर तिरंगा' अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से बुधवार को पुलिस विभाग ने केकड़ी में एक भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया। सिटी पुलिस थाने से शुरू हुई इस रैली को विधायक शत्रुघन गौतम, जिला कलेक्टर श्रीमती श्वेता चौहान और जिला पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कुमार बंसल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली का नेतृत्व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा ने किया। यह तिरंगा रैली सिटी पुलिस थाने से निकलकर बस स्टैंड, पाल टाकीज, सरसडी गेट, खिड़की गेट, पटवार भवन, गणेश प्याऊ, घंटाघर, अजमेरी गेट और तीन बत्ती चौराहे से होते हुए वापस सिटी पुलिस थाने पर समाप्त हुई।
रैली के दौरान विधायक, जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक खुली जीप में सवार थे, जिसमें देशभक्ति से ओत-प्रोत संगीत बज रहा था। वहीं, पुलिस जवान तिरंगा लगी बाइक पर सवार होकर इस रैली में शामिल हुए। रैली ने शहर के विभिन्न इलाकों में लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को जगाया और तिरंगे के प्रति सम्मान को बढ़ावा दिया।


Post a Comment