केकड़ी में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर: 128 रोगियों की जांच, 52 के ऑपरेशन के लिए चयनित
केकड़ी, 3 सितंबर: लायंस क्लब केकड़ी के तत्वावधान में और डीडी नेत्र फाउंडेशन, कोटा के सहयोग से मंगलवार को एक निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर स्वर्गीय हंसराज खाकल, स्वर्गीय सुगनी देवी, और स्वर्गीय लायन सीताराम चौधरी की पुण्य स्मृति में चौधरी परिवार उगाई वालों द्वारा लायंस भवन, केकड़ी में आयोजित किया गया।
शिविर के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि, स्वामी सत्यानंद सरस्वतीजी, ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने सनातन धर्म को मानव जीवन का सार बताया। विशिष्ट अतिथि लायन सीमा चौधरी ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है। प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन एस.एन. न्याती ने शिविर की जानकारी देते हुए कहा कि नेत्र ज्योति प्रदान करना एक महान यज्ञ के समान है। अन्य विशिष्ट अतिथियों में लायन हिमांशु चौधरी, लायन रिया चौधरी, और प्रियांशु चौधरी भी उपस्थित थे। समारोह की अध्यक्षता राकेश जैन ने की।
शिविर में कुल 128 नेत्र रोगियों की जांच की गई। शिविर के कोषाध्यक्ष लायन भागचंद मूंदड़ा ने बताया कि सभी मरीजों की शुगर और बीपी की भी जांच की गई। इनमें से 52 रोगियों को आंखों के ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया और उन्हें मंगलवार को ही बसों द्वारा कोटा ले जाया गया। सचिव निरंजन चौधरी ने बताया कि ऑपरेशन 4 सितंबर को कोटा में होंगे। मरीजों के लिए आने-जाने, भोजन, आवास और चश्मा वितरण की सभी व्यवस्थाएं निःशुल्क की गई हैं।
समारोह के अध्यक्ष राकेश जैन ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। सर्विस चेयर पर्सन पुरुषोत्तम गर्ग ने बताया कि डॉ. रामेश्वर चौधरी ने शिविर में 54 रोगियों का फिजियोथेरेपी द्वारा उपचार किया। अजमेर के डॉक्टर भरत कुमार शर्मा ने नेत्रदान महादान के महत्व पर जानकारी दी।
शिविर में डॉक्टर कामाक्षी, अनिल सुमन, दुर्गेश नायक, लोकेश शर्मा, अर्जुन, नरेंद्र, कमलेश, गिरिराज, और रोदुलाल ने रोगियों की जांच की। पदम रांटा, विनय कुमार कटारिया, राजेंद्र सोनी, जगदीश फतेहपुरिया, मुरारी गर्ग, संजय जैन, शैलेंद्र वाधवानी, अनिल दत्त, दिनेश गर्ग, कैलाश चंद गर्ग, सीमा व्यास, हेमराज जैन, राकेश जोशी, और भूपेंद्र सिंह सोलंकी ने शिविर में अपनी सेवाएं प्रदान कीं।




Post a Comment