Header Ads

test

केकड़ी ब्लॉक के 3 उत्कृष्ट शिक्षकों का होगा सम्मान

 दिनांक - 04.09.2024, केकड़ी - कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में गुरुवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें केकड़ी ब्लॉक के 3 उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। 


कक्षा एक से पांच वर्ग में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जाल का खेड़ा के प्रधानाध्यापक रामधन कुमावत, कक्षा छः से आठ वर्ग में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मण्डा की अध्यापिका शबाना बानो और कक्षा नौ से बारह वर्ग में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी के व्याख्याता हरिनारायण बिदा को सम्मानित किया जाएगा। तीनों शिक्षकों ने वरीयता निर्धारण हेतु लागू सौ अंको की सूक्ष्म अंक योजना में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर अपने-अपने कक्षा वर्गों में केकड़ी ब्लॉक में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्हें पुरस्कार स्वरूप स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र एवं इक्यावन सौ रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। 

गौरतलब है कि शिक्षा विभाग में अध्ययन-अध्यापन की उत्कृष्टता में सतत सुधार एवं प्रोत्साहन के लिए वरियता के आधार पर पात्र शिक्षकों के सम्मान हेतु प्रतिवर्ष पांच सितम्बर को शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है।

No comments