68वीं जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित
केकड़ी। पटेल आदर्श विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में 68वीं जिला स्तरीय माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालय योग प्रतियोगिता का समापन समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य रामेश्वर चौहान ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा और विशिष्ट अतिथि सत्य प्रकाश पारीक, प्रबंध समिति अध्यक्ष बिरदी चंद वैष्णव तथा सचिव राजेश शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही।
समारोह का शुभारंभ मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन 16 सितंबर से 20 सितंबर 2024 तक किया गया, जिसमें 17 और 19 वर्ष आयु वर्ग के 81 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में पारंपरिक योग, रिद्धिमिक योग और आर्टिस्टिक योग की श्रेणियों में मुकाबले आयोजित किए गए।प्रतियोगिता के परिणाम स्वरूप 17 और 19 वर्ष के छात्र वर्ग में पटेल आदर्श विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि रा.उ.मा.वि. जड़ाना ने द्वितीय स्थान हासिल किया। 17 वर्ष की छात्रा श्रेणी में देवनारायण आवासीय विद्यालय केकड़ी ने प्रथम और आन एकेडमी केकड़ी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 19 वर्ष की छात्रा श्रेणी में आन एकेडमी केकड़ी ने प्रथम और रा.उ.मा.वि. सदापुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सूर्य प्रकाश पारीक, महावीर प्रसाद साहू, नेहा पाराशर और लादूराम रेगर का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा ने कहा, "योग का अर्थ है ईश्वर या परब्रह्म से जुड़ना। पहला सुख निरोगी काया है, और इसके लिए योग को अपनाना चाहिए।
उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी और विजेताओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन आचार्य बजरंग लाल धाकड़ ने कुशलतापूर्वक किया। इस आयोजन ने न केवल योग की महत्ता को दर्शाया बल्कि विद्यार्थियों में स्वास्थ्य और अनुशासन के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई।



Post a Comment