संगठनों की एकजुटता: केकड़ी जिले को हटाने की अटकलों पर रोक लगाने की मांग
केकड़ी, 18 सितंबर। केकड़ी जिला बचाओ अभियान के अंतर्गत आज विभिन्न समाजों और संगठनों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में केकड़ी जिले को हटाने की अटकलों का कड़ा विरोध करते हुए जिले को यथावत बनाए रखने की मांग की गई। ज्ञापन सौंपते हुए सभी संगठनों ने एकजुट होकर केकड़ी जिले के महत्व और इसकी जनभावनाओं का समर्थन किया।
ज्ञात हो कि हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के बयान, जिसमें केकड़ी जिले को हटाने की संभावना जताई गई थी, के बाद से क्षेत्र में व्यापक जनाक्रोश व्याप्त है। इस बयान के विरोध में क्षेत्र के सभी प्रमुख संगठन और समाजों ने "केकड़ी जिला बचाओ अभियान" के तहत आज प्रजापति समाज, राजपूत महासभा, विजयवर्गीय महासभा, रघुवंशी नायक समाज, सिखवाल समाज, पारीक विकास समिति, सर्व ब्राह्मण महासभा, टैक्सी यूनियन, मोटर मैकेनिक संघ, नेहरू नवयुवक मंडल, आदर्श नवयुग मंडल सहित कई अन्य संगठनों ने एक स्वर में जिले को हटाने के विरोध में अपनी आवाज बुलंद की।
अभियान के संयोजक रामावतार सिखवाल, अध्यक्ष रणजीत सिंह केशावत, महामंत्री मुकेश विजयवर्गीय और अन्य प्रमुख लोग ज्ञापन देने के दौरान उपस्थित थे। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि केकड़ी जिला बनने के लिए सभी आवश्यक आर्हताएं पूर्ण कर चुका है और इसे हटाना जनभावनाओं का अपमान होगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांग उठा रहे हैं, लेकिन यदि इसे अनसुना किया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
ज्ञापन में यह भी बताया गया कि केकड़ी जिले के गठन से स्थानीय प्रशासनिक कार्यों में आसानी होगी और विकास कार्यों में तेजी आएगी। विभिन्न समाजों ने एकजुट होकर इस बात पर जोर दिया कि जिले का गठन क्षेत्र की सामाजिक और आर्थिक उन्नति के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि केकड़ी जिले के माध्यम से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के विकास की व्यापक संभावनाएं हैं, जिन्हें अब और नहीं रोका जा सकता। अभियान के संयोजक रामावतार सिखवाल ने कहा कि "केकड़ी जिला बनाना एक आवश्यक कदम है, जो न केवल प्रशासनिक दृष्टिकोण से बल्कि स्थानीय जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग के रूप में भी जरूरी है।" ज्ञापन में सभी ने मुख्यमंत्री और प्रशासन से अपील की कि वे केकड़ी जिले को यथावत रखें और इसे हटाने की अटकलों को सिरे से खारिज करें।



Post a Comment