Header Ads

test

एम एल डी के चार खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर चयन

केकड़ी- श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी, केकड़ी के खिलाड़ियों ने 68 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 में राजकीय उच्च प्राथमिक  विद्यालय सरगांव (भिनाय) के संयोजन में चल रही 14 वर्षीय कबड्डी प्रतियोगिता में टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया टीम प्रभारी बलवंत कुमार जांगिड़ के सानिध्य में लखन धाभाई, शिवम चौधरी, अभय चौधरी, धनराज माली, फरहान, लक्की गोस्वामी, निखिल प्रजापत, नमन राजपुरोहित, पीयूष आदि ने कबड्डी की टीम में अपना प्रदर्शन कर प्रथम, द्वितीय व तृतीय मैच जीत कर  सेमी फाइनल में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेवदा खुर्द को हराकर  फाइनल में पहुंची  फाइनल में अमृतवाणी फतेहगढ़  की टीम से मुकाबला कर एम एल डी की टीम 30 पॉइंट प्राप्त कर विजय रही इस टीम में से लखन भाभाई,अभय चौधरी,शिवम चौधरी और धनराज माली का राज्य स्तर पर चयन हुआ।


इस अवसर पर संस्थान के सचिव चंद्र प्रकाश दुबे,डॉ.अविनाश दुबे,अनिरुद्ध और प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक ने टीम प्रभारी बलवंत जांगिड़ व कबड्डी के खिलाड़ियों को माला पहनाकर आभार व्यक्त किया और शुभकामनाएं दी और कहा कि कबड्डी एक ऐसा खेल है जिसकी जड़ें भारतीय इतिहास और संस्कृति में गहराई से जुड़ी हुई हैं। इस खेल ने हाल के वर्षों में बहुत लोकप्रियता हासिल की है। कबड्डी भारतीय खेल संस्कृति का प्रतीक बन गया है जो स्वदेशी खेलों को बढ़ावा देता है और ग्रामीण परंपराओं का जश्न मनाता है।इसने शारीरिक फिटनेस, टीम भावना और खेल भावना को बढ़ावा दिया है। खेल की बढ़ती सफलता और लोकप्रियता के साथ, केकड़ी में कबड्डी का भविष्य उज्ज्वल और आशाजनक दिखता है।

No comments