लक्ष्य पर साधा निशाना, तीरंदाजों का शानदार कमाल
19 सितंबर 2024- श्री मिश्री लाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी केकड़ी के संयोजन में 68 वीं राज्य स्तरीय तीरंदाजी 14 वर्षीय छात्र-छात्रा प्रतियोगिता 2024 में इंडियन राउंड 30 मीटर और 20 मीटर में छात्रा वर्ग से बीकानेर की टीम प्रथम, उदयपुर की टीम द्वितीय, गंगानगर की टीम तृतीय स्थान पर रही l 30 मीटर इंडियन राउंड में प्रथम स्थान उदयपुर की वार्षिक चौधरी, द्वितीय स्थान बीकानेर की हर्षिता विश्नोई, तृतीय स्थान भी बीकानेर की राधिका भील ने प्राप्त किया 20 मीटर इंडियन राउंड में प्रथम स्थान वर्षिका चौधरी, द्वितीय स्थान राधिका भील तृतीय स्थान गंगानगर से लक्ष्मी चौधरी रही।
ओवर ऑल राउंड में प्रथम स्थान वार्षिक चौधरी, द्वितीय स्थान हर्षिता विश्नोई, तृतीय स्थान राधिका भील रही इस प्रतियोगिता में चयन कर्ता सदस्यों में बीकानेर से विक्रम रंगा, मारकंडे पुरोहित, बाड़मेर से देवेंद्र सागर, डूंगरपुर से प्रवीण कुमार, राजसमंद से महेश कुमार, टोंक से राकेश कुमार, मीना राठौड़,दोसा से खुशबू लक्षकार और निर्णायक मंडल सदस्यों के रूप में बीकानेर से दिनेश कुमार, अलवर से संगीता सारण, उदयपुर से सूर्य प्रकाश, नागौर से सुधीर कुमार, केकड़ी से वीरेंद्र प्रताप सिंह, बूंदी से दिलशाद अहमद आदि सदस्य मण्डलो ने पूर्ण पारदर्शिता रखते हुए निर्णय के द्वारा परिणाम दिए तथा सभी कार्मिक अपने निष्ठा और ईमानदारी से राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया।


Post a Comment