राजस्थान शिक्षक संघ की जिला बैठक में स्थानांतरण प्रतिबंध और पेंशन पर नाराजगी
दिनांक- 01.09.2024, केकड़ी- राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला शाखा केकड़ी की बैठक रविवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव एवं जिला प्रभारी भंवरसिंह राठौड़ मौजूद थे, वही अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के सदस्य बजरंगप्रसाद मजेजी, जिला संरक्षक बिरदीचन्द वैष्णव, प्रदेश मीडिया प्रभारी चंद्रप्रकाश कुर्मी एवं विभाग संगठन मंत्री जितेन्द्र सिंह राठौड़ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महेश शर्मा ने की।
प्रारंभ में सभी आगतुंक अतिथियों ने माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानन्द के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया। बैठक के दौरान जिले की समस्त उपशाखाओं पर निर्वाचन हेतु चुनाव अधिकारी एवं पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए। इस दौरान पदाधिकारियों और शिक्षक कार्यकर्ताओं ने शाला स्वास्थ्य कार्यक्रम और स्थानान्तरण को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त की और ओल्ड पेंशन स्कीम को यथावत रखे जाने की मांग की। भंवरसिंह राठौड़ ने संगठन की रीति नीति पर चर्चा कर आगामी कार्यक्रमों के बारे में बताते हुए 28 से 29 सितम्बर तक प्रदेश चिंतन सम्मेलन आबू रोड़ में होने, 10 नवम्बर को महारानी अहिल्या बाई होलकर की 300वीं जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष में जिला महिला समूह बैठक एवं दो दिवसीय जिला शैक्षिक सम्मेलन केकड़ी में होने की जानकारी दी।
बजरंगप्रसाद मजेजी ने अपने उद्बोधन में सभी कार्यकर्ताओं से मेरा विद्यालय मेरा तीर्थ के तहत एक विद्यालय का चयन कर उसमें विशेष कार्य करवाने का आग्रह किया। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न राजनीतिक दलों के राजनेताओं द्वारा बार-बार पिछले कई वर्षों से स्थानान्तरण नीति शीघ्र बनाने के बयानों पर कटाक्ष किया। बैठक का संचालन जिला मंत्री अर्जुन लाल खींची ने किया। अंत में जिले भर की विभिन्न शिक्षक समस्याओं पर मंथन किया गया।
इस अवसर पर जिला उपसभाध्यक्ष मोजेन्द्र सिंह राव, उपाध्यक्ष रामेश्वर चौधरी, कोषाध्यक्ष गोविन्दराम लौहार, सेवानिवृत्त शिक्षक सदस्य उषा जोशी, अतिरिक्त जिला मंत्री राजेन्द्र सुजेडिया, वरिष्ठ अध्यापक सदस्य गोविन्दलाल शर्मा, प्रबोधक सदस्य ऋषिराज सोनी, जिला मीडिया प्रभारी दिनेश कुमार वैष्णव, अनिल कुमार राव, इंद्रा सेन, सभाध्यक्ष गोपाल लाल रेगर, क्षेत्रीय संगठन मंत्री रामबाबू स्वर्णकार, टोडारायसिंह उपशाखा अध्यक्ष किस्तूर चन्द माली, मंत्री सत्यनारायण साहू, भिनाय उपशाखा अध्यक्ष गोविन्दराम जांगिड़, सरवाड़ उपशाखा अध्यक्ष रामस्वरूप रेगर, मंत्री विक्रम घटाला, सावर उपशाखा मंत्री प्रहलाद कुमावत, केकड़ी उपशाखा अध्यक्ष नवलकिशोर जांगिड़, मंत्री संजय वैष्णव, कोषाध्यक्ष भागचन्द लखारा, रामनिवास कुमावत एवं प्रदीप जैन सहित जिले भर की सभी उपशाखाओं से सैंकड़ो शिक्षक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



Post a Comment