Header Ads

test

स्नातकोत्तर व बीए द्वितीय-तृतीय वर्ष प्रवेश तिथियों में बदलाव

केकड़ी- राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए स्नातकोत्तर पूर्वाद्ध सेमेस्टर प्रथम के ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की तिथियों में संशोधन किया गया है। प्राचार्य पीयूष कुमार गुप्ता ने बताया कि अब आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 25 सितंबर है। महाविद्यालय द्वारा ऑनलाइन सत्यापन की अंतिम तिथि 28 सितंबर रखी गई हैऔर वरीयता सूची तथा प्रतीक्षा सूची 1 अक्टूबर को प्रकाशित की जाएगी। अभ्यर्थियों को 5 अक्टूबर तक अपने मूल प्रमाण पत्र की जांच करवानी होगी और ईमित्र पर शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर निर्धारित की गई है। प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची 9 अक्टूबर को जारी होगीऔर शिक्षण कार्य 10 अक्टूबर से प्रारंभ होगा। साथ ही बीए द्वितीय वर्ष (सेमेस्टर III) और बीए तृतीय वर्ष, स्नातकोत्तर उत्तरार्द्ध के ऑनलाइन प्रवेश नवीनीकरण और ईमित्र पर फीस जमा करवाने की तिथि 11 सितंबर 2024 से 10 अक्टूबर 2024 तक रहेगी।



No comments