नवगठित इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा होम्योपैथिक कॉलेज, केकड़ी में चिकीत्सक संपर्क एवं सम्मान समारोह
दिनांक 19 सितंबर 2024- इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, केकड़ी शाखा द्वारा यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होम्योपैथी, केकड़ी में चिकित्सक संपर्क एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर होम्योपैथिक महाविद्यालय द्वारा 'विराट तेजा मेला, २०२४' के दौरान रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में सात दिवसीय निशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर में सेवा देने वाले चिकित्साकर्मियों को एवं सहायक कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होम्योपैथी, केकड़ी द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष, आयुक्त, नगर परिषद एवं अध्यक्ष राम गोपाल सैनी को धन्यवाद पत्र देकर आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर शिविर प्रभारी डॉ अंशुल चाहर ने शिविर मे लाभान्वित रोगियों का विवरण प्रस्तुत किया। शिविर समन्वयक डॉ राजेश कुमार मीणा ने रेड क्रॉस सोसाइटी के मूल सिद्धांतों द्वारा होम्योपैथी चिकित्सा द्वारा सेवा के कार्यों को किए जाने के विषय पर विचार व्यक्त किये। अध्यक्ष राम गोपाल सैनी ने रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा किये जाने वाले कार्यों के साथ सभी चिकित्सकों को अपने साथ आने का आह्वान किया। प्राचार्य एवं चिकित्सालय अधीक्षक डॉ पुनीत आर शाह ने रेड क्रॉस सोसाइटी एवं अन्य सेवा कर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मानव सेवा को सर्वोपरि सेवा बताया।
इस अवसर पर ये रहे मोजुद, वाईस चेयरमैन मुकेश नुवाल, सचिव निरंजन तोषनीवाल, कोषाध्यक्ष अशोक मंगल, संरक्षक अशोक पारीक, संरक्षक गोपाल लाल वर्मा, सदस्य अनंदिराम सोमानी, राकेश तोषनीवाल, रामनिवास छीपा आदि मोजुद रहे।

Post a Comment