राधाकृष्णन शिक्षक संघ का जिला सम्मेलन 25 अक्टूबर को भिनाय में आयोजित, विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत ने किया पोस्टर विमोचन
18 अक्टूबर 2024, जिला केकड़ी, भिनाय- राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन और राधाकृष्णन शिक्षिका सेना की जिला शाखा केकड़ी का जिला सम्मेलन 25 अक्टूबर को भिनाय में आयोजित किया जाएगा। राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा शिविरा पंचांग में इस सम्मेलन के लिए 25 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की गई है। यह आयोजन श्रीनाथ पैलेस, भिनाय में किया जाएगा और इसे सफल बनाने के लिए कार्यकारिणी पूरी तरह से जुट गई है। विभिन्न सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आज इसी क्रम में राधाकृष्णन संघ जिला शाखा केकड़ी के पदाधिकारियों ने जिला मंत्री चंद्रप्रकाश सुराणा के नेतृत्व में मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत को सम्मेलन में आमंत्रित किया। इस अवसर पर मसूदा विधायक द्वारा जिला शैक्षिक सम्मेलन केकड़ी के पत्रक, पेम्पलेट और पोस्टर का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री अमिताभ सनाढ्य, उपशाखा अध्यक्ष विजय सिंह रासलोत, ओमप्रकाश ओझा, महेंद्र सिंह कानावत (मसूदा अध्यक्ष), शिवजी पारीक, सत्यनारायण पराशर, सुशील टेलर, हेमेन्द्र टेलर, सतबीर टांक, मनालाल माली, श्यामलाल चौधरी, कैलाश चौधरी, रामनिवास चौधरी, राजकुमार माली, प्रमोद सिंह, हेमराज गुर्जर, सत्यनारायण चौधरी, कैलाश रेवाड़िया और मनोहरलाल माली उपस्थित रहे।


Post a Comment