Header Ads

test

रसद विभाग की कार्रवाई ,9 गैस सिलेंडर जब्त

केकड़ी ,26 अक्टूबर-  घरेलू गैस सिलेण्डरों के दुरुपयोग एवं वाहनों में अवैध रिफलिंग से जान-माल व राजस्व हानि को रोकने के लिए प्रवर्तन स्टाफ के गठित जांच दल द्वारा आज जिले में विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई कर 9 गैस सिलेंडर जब्त किए गए। 


  जिला रसद अधिकारी मोहनलाल देव ने बताया कि जांच दल द्वारा सावर स्थित श्री कृष्णा किराना जनरल स्टोर से 2 घरेलू गैस सिलेंडर , सरवाड़ चमन चौराहा स्थित श्री कृष्णा मिष्ठान भंडार के यहां 2 घरेलू गैस सिलेंडर एवं फतेहगढ़ सरवाड़ स्थित मैसर्स कमल ऑटो सर्विस सेंटर के यहा से 5 घरेलू गैस सिलेंडर मय गैस एवं वाहनों में रिफिलिंग किए जाने वाली इलेक्ट्रिक मोटर एलपीजी आदेश 2000 का उल्लंघन पाए जाने पर जब्त किए गए। जब्त सामग्री को सम्बधित गैस एजेंसीज के संचालको को अग्रिम आदेशों तक सुरक्षित रखने के लिए सुपुर्दगी में दिया गया।  उक्त सभी फर्मों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। अवैध गैस रिफिलिंग एवं घरेलू गैस सिलेंडरों के दुरुपयोग के विरुद्ध अभियान निरन्तर जारी रहेगा।

No comments