केकड़ी के प्रियदर्शी पवार ने ताइक्वांडो में किया कमाल, मिला सिल्वर मेडल
केकड़ी जिले के लिए गर्व का क्षण तब आया जब यहां के खिलाड़ी प्रियदर्शी पवार ने MDS यूनिवर्सिटी, अजमेर द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज गवर्नमेंट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 63 किलो भार वर्ग में सिल्वर मेडल (रजत पदक) जीता। यह पहली बार है जब केकड़ी जिले का कोई खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेकर पदक जीतने में सफल रहा है।
मारुति मार्शल आर्ट एकेडमी के प्रशिक्षित खिलाड़ी प्रियदर्शी पवार ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से जिले का नाम रोशन किया है। उनके कोच निलेश नामा ने बताया कि प्रियदर्शी ने कठिन मेहनत और समर्पण से इस मुकाम को हासिल किया है। कोच ने बताया कि यह पदक ना केवल प्रियदर्शी के लिए बल्कि पूरे केकड़ी जिले के लिए गर्व का विषय है। इस उपलब्धि पर जिले के लोगों ने प्रियदर्शी पवार को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और इस उपलब्धि को केकड़ी के खेल इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया।


Post a Comment