केकड़ी में दो दिवसीय जिला शैक्षिक सम्मेलन का आयोजन, विधायक शत्रुघ्न गौतम रहे मुख्य अतिथि
केकड़ी । राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला शाखा केकड़ी का दो दिवसीय जिला शैक्षिक सम्मेलन शुक्रवार को पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में प्रारम्भ हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम थे, वही समारोह की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश सचिव भंवरसिंह राठौड़ ने की। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचार प्रमुख एवं विद्या भारती संस्थान अजमेर के सह सचिव भूपेन्द्र उबाना मुख्य वक्ता एवं जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा गोविन्दनारायण शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
संगठन के जिलाध्यक्ष महेश शर्मा, जिला मंत्री अर्जुन खींची, जिला महिला मंत्री प्रभा पंचोली, केकड़ी उपशाखा अध्यक्ष नवलकिशोर जांगिड़ एवं मंत्री भागचन्द लखारा भी मंच पर मौजूद रहे। समोराह का प्रारम्भ अतिथियों ने माँ सरस्वती एवं संगठन के संस्थापक जयदेव पाठक के चित्र पर द्वीप प्रज्वलित कर किया। संगठन के राजेन्द्र सुजेडिया, कैलाशचन्द जैन, संजय वैष्णव, ईद मोहम्मद, वीरेन्द्र सोनी, मदनमोहन परेवा, महावीर मेघवंशी, गोपाललाल रेगर, हरिनारायण बीदा, भंवरसिंह राठौड़, दिनेश कुमार वैष्णव, प्रदीप जैन, श्यामसुन्दर वैष्णव, ऋषिराज सोनी, कैलाश सोनी, रामबाबू स्वर्णकार, रामनिवास कुमावत, शुभकरण मीणा, रामेश्वर चौधरी, अशोक पाटीदार, काशीराम विजय, हीरालाल मीणा, हीरालाल सामरिया, बिहारीदान चारण, सोनू कुमावत, मैना मीणा, शांति देवी सोनी एवं मंजू नागर ने अतिथियों को साफा पहनाकर, दुपट्टा ओढाकर, बैज लगाकर, स्मृति चिह्न एवं बैग भेंट कर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय की छात्रा आनन्दी बलाई और विशाखा जीनगर ने केसरिया बालम गीत पर अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। समारोह का संचालन जिला संरक्षक बिरदीचन्द वैष्णव एवं जिला उपसभाध्यक्ष मोजेन्द्रसिंह राव ने किया। स्वागत उद्बोधन जिलाध्यक्ष महेश शर्मा ने दिया। विधायक शत्रुघ्न गौतम ने शिक्षकों के हित में गत भाजपा सरकार द्वारा किए गए प्रयासों और नवाचारों से अवगत करवाया, साथ ही कहा कि शिक्षकों को भी शिक्षा में सुधार के लिए निरन्तर प्रयासरत होना होगा। राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है।
डीईओ गोविन्दनारायण शर्मा ने विभागीय कार्यालयों एवं विद्यालयों में पदों की रिक्तता के कारण विभागीय कार्यों पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए पदों के शीघ्र भरे जाने का आग्रह किया। कार्यक्रम के दौरान संगठन द्वारा विधायक शत्रुघ्न गौतम को गत छह माह से बकाया पोषाहार की राशि के भुगतान के लिए भी ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर आयोजित खुले सत्र में गोविन्दराम लौहार, किस्तूर चन्द माली, सुरेश आचार्य, बृजेश आसोपा, रामस्वरूप सलावंड़िया एवं लादूलाल मीणा ने विभागीय समस्याओं को संगठन के समक्ष रखा। अन्त में जिला सभाध्यक्ष ओमप्रकाश स्वर्णकार ने आभार व्यक्त किया।
समारोह के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह दुर्गालाल धाकड़, खण्ड संघचालक सुभाष चन्द भाल, एबीवीपी जिला प्रमुख बनवारी लाल बैरवा, विश्व हिन्दू परिषद अध्यक्ष चंद्रप्रकाश विजय, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी चन्द्रप्रकाश कुर्मी, जिला सभाध्यक्ष ओमप्रकाश स्वर्णकार, महिला संगठन मंत्री उषा जोशी, विभाग संगठन मंत्री जितेन्द्र सिंह राठौड़, यूसीईईओ कालूराम सामरिया, आजीवन सदस्य घनश्याम नागोरिया, रमा जोशी, श्यामसुन्दर शर्मा, जगदीश लाल विजय, दुर्गालाल पुरोहित, गोविन्दराम जांगिड़, लादूलाल मीणा, दशरथलाल कुमावत, दिनेश वैष्णव, शिवदयाल जाट एवं प्रहलाद जाट की भी विशेष उपस्थिति रही।
Post a Comment