अजमेर में जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन, 14 हजार करोड़ से अधिक के एमओयू एक्सचेंज और 15 हजार रोजगार की संभावना
अजमेर- राज्य स्तरीय राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेन्ट समिट 2024 के अन्तर्गत जिला स्तरीय इन्वेर्स्टस मीट का आयोजन आज होटल ग्रैंड जीनिया में उप मुख्यमंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री दिया कुमारी के मुख्य आतिथ्य में हुआ और विशिष्ट अतिथि जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ,कलेक्टर लोक बंधु, एसपी वंदिता राणा, विधायक अनीता भदेल सहित 300 से अधिक उद्यमियों ने भाग लिया। मीट के दौरान 14 हजार करोड़ से अधिक के एमओयू एक्सचेंज हुए हैं।
इनमें मार्बल,ग्रेनाईट, टैक्सटाइल,चिकित्सा, शिक्षा,होटल और रिसोर्ट, खनन,सौलर,एग्रो,फूड, इंफ्रास्ट्रक्चर सहित अन्य क्षेत्रों में नए उद्यम की स्थापना शामिल है। इनके द्वारा लगभग 15 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। इस जिला स्तरीय मीट में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडेक्ट के साथ विभिन्न उत्पादों व सेवाओं मार्बल एण्ड ग्रेनाईट,हैण्डीक्राफ्ट,फूड प्रोडेक्ट्स,हैण्डलूम,एम्ब्रोयडरी व हैण्डीक्राफ्ट,मशीनरी टूल्स आदि से संबंधित उत्पादों की प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान पर्यटन के बाद उद्योग क्षेत्र में जाना जाए।यदि कोई उद्योग लगाने के बारे में सोचता है तो उसे सबसे पहले राजस्थान दिमाग में आना चाहिए। राजस्थान में उद्योग लगाने की अपार संभावना है हमारे पास में सौर ऊर्जा विंड एनर्जी और पर्याप्त भूमि उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार उद्योग लगाने वाले उद्यमियों की हर संभव सहायता करने के लिए तैयार है।


Post a Comment