Header Ads

test

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की पूरक और स्ट्रीम-2 की परीक्षाएं 25 नवंबर से

पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय और राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, केकड़ी को राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की पूरक एवं स्ट्रीम-2 की परीक्षाओं के लिए केंद्र बनाया गया है। ये परीक्षाएं 25 नवंबर से शुरू होंगी और दो पारियों में आयोजित की जाएंगी। प्रधानाचार्य कालू राम सामरिया ने बताया कि केकड़ी, सरवाड़ और भिनाय संदर्भ केंद्रों से आवेदन करने वाले कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी इन परीक्षाओं में शामिल होंगे। केकड़ी के दोनों परीक्षा केंद्रों पर कुल 350 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।


मीडिया प्रभारी पारस जैन ने जानकारी दी कि विद्यार्थियों को अपना प्रवेश पत्र SSO ID से डाउनलोड करना होगा। परीक्षा केंद्र पर मूल फोटो युक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य है।

No comments