केकड़ी में जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट का आयोजन, 3000 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश के एमओयू होंगे हस्ताक्षरित
केकड़ी, 7 नवंबर। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत 8 नवंबर को जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट का आयोजन कटारिया ग्रीन्स में प्रातः 9 बजे से किया जाएगा। इसमें जनप्रतिनिधियों, उद्यमियों की उपस्थिति में 3000 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश के एमओयू किए जाएंगे। जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने बताया कि राइजिंग राजस्थान के तहत जिले में अब तक 239 संबंधित इकाइयों से विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 3000 करोड रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं, जिनसे करीब 6 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री दिया कुमारी होंगी , विशेष अतिथि के रूप में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी , जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम ,मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत एवं विधायक विकास चौधरी शामिल होंगे। साथ ही निवेशक, जनप्रतिनिधि उद्यमी, स्थानीय एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहेंगे।
महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र कुलदीप बड़सर ने बताया कि जिला स्तरीय इनवेस्टमेंट समिट कार्यक्रम में जिले में निवेश हेतु इच्छुक उद्यमियों के साथ राज्य सरकार की ओर से एमओयू हस्ताक्षर किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इच्छुक उद्यमियों के लिए ऑनलाइन एमओयू हेतु राज निवेश पोर्टल पर व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान रजिस्ट्रेशन, उद्घोषण, केकड़ी में निवेश की सम्भावनाओं पर प्रजेन्टेशन, राज्य फिल्म/जिला फिल्म आदि का संचालन किया जाएगा।
Post a Comment