नगरपालिका कर्मचारियों पर हमले का मामला: आरोपी पर शिकंजा
16 नवंबर 2024- केकड़ी जिले के पुलिस थाना टोडारायसिंह ने राजकार्य में बाधा डालने और सरकारी कर्मचारियों पर हमला करने के मामले में मुख्य आरोपी राहुल खटीक को गिरफ्तार कर लिया।
दिनांक 2 नवंबर 2024 को नगरपालिका प्रशासन की टीम माणक चौक क्षेत्र में सरकारी सेवा के तहत अग्निशमन वाहन का संचालन कर रही थी। इस दौरान आरोपियों ने टीम पर पटाखे फेंके। टीम द्वारा समझाइश देने पर आरोपियों ने लोहे के डंडों धारदार हथियारों और लकड़ी के टुकड़ों से हमला कर दिया। हमले में नगरपालिका संविदा कर्मचारी रोहित जैन और पार्षद विनोद महावर को गंभीर चोटें आईं। रोहित जैन को सिर पर चार अलग-अलग जगह चोटें आईं जिनमें टांके लगाने पड़े। यदि समय रहते वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव नहीं किया होता, तो स्थिति और गंभीर हो सकती थी।
पुलिस की कार्यवाही: घटना की रिपोर्ट के आधार पर थाना टोडारायसिंह में प्रकरण संख्या 200/2024 धारा 121 (1), 132, 189 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। अनुसंधान के दौरान मुख्य आरोपी राहुल खटीक (उम्र 19 वर्ष) को खटीकों के मोहल्ला, टोडारायसिंह से गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी हरिराम और टीम के अन्य सदस्यों ने इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस द्वारा आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच जारी है।


Post a Comment