वैष्णव बैरागी छात्रावास के दीपावली मिलन समारोह में समाज के विकास और एकजुटता पर हुई चर्चा
रविवार को वैष्णव बैरागी छात्रावास, केकड़ी में दीपावली स्नेह मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के सदस्यों के बीच आपसी संवाद, संगठन की मजबूती और समाज के विकास कार्यों पर चर्चा हुई।
इस अवसर पर समाज के सभी कार्यकारिणी सदस्य, पदाधिकारी और समाज बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। समारोह के दौरान समाज के मंदिर डोली भूमि का विकास, छात्रावास विकास कार्यों की प्रगति, लाइब्रेरी भवन की स्थापना और आगामी सामूहिक विवाह सम्मेलन की योजना पर चर्चा की गई। समाज के अध्यक्ष सीताराम वैष्णव ने अपने संबोधन में समाज की एकता और विकास के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन केवल पर्व-उत्सव तक सीमित नहीं रहते, बल्कि समाज को एकजुट करने और विकास की दिशा में नई योजनाओं को कार्यान्वित करने का जरिया भी बनते हैं। इस दौरान सीताराम वैष्णव डाबर, बृजकिशोर वैष्णव बघेरा, परमेश्वर वैष्णव अरणीया, सतीश वैष्णव, प्रकाश वैष्णव, बजरंग वैष्णव बड़ला, रामनिवास भीमराड़ावास, सीताराम सलारी, बनवारी सलारी, जगदीश खुवाड़ाबुजुर्ग, एडवोकेट घनश्याम वैष्णव, चतुर्भुज तस्वारिया, दिनेश वैष्णव खिड़कीगेट, गोविंद वैष्णव अस्थल, परमेश्वर टिलावत, रामधन शेषपुरा ,राधाकृष्ण भादू का खेड़ा, उमाशंकर वैष्णव चौसला, रामस्वरूप चौसला,महावीर, वैष्णव, नवल वैष्णव कोटडी आदि उपस्थित रहे।वैष्णव बैरागी चतुर्थ संप्रदाय छात्रावास एवं शैक्षणिक संस्थान, केकड़ी द्वारा आयोजित इस समारोह ने समाज के सदस्यों में नव ऊर्जा का संचार किया। सभी ने मिलकर समाज के विकास और नई योजनाओं को आगे बढ़ाने में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया।

Post a Comment