चोरी की वारदात का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार
केकड़ी शहर पुलिस ने जनरेटर चोरी की घटना में त्वरित और प्रभावी कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।प्रार्थी शैलेंद्र मेवाड़ा, निवासी सुपा (वर्तमान पता राजपुरा रोड, केकड़ी) ने पुलिस थाना केकड़ी शहर में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनका जनरेटर जो सरकारी टेंडर के तहत अजमेर रोड पर काम के लिए लगाया गया था, 16 नवंबर 2024 की रात चोरी हो गया। इस पर प्रकरण संख्या 533/24 धारा 303 (2) बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
तलाशी और कार्रवाई
पुलिस टीम ने घटना स्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। साथ ही स्थानीय लोगों और घटनास्थल के आसपास घूमने वालों से पूछताछ की गई। जांच के दौरान तीन संदिग्ध आरोपी सामने आए:
1. लक्ष्मीनारायण पुत्र हेमराज कीर (निवासी कीर मोहल्ला, देवली)
2. महावीर पुत्र मोडूलाल हरिजन (निवासी बाछोला, थाना नेनवा, जिला बूंदी)
3. ओमप्रकाश पुत्र घीसालाल कीर (निवासी कीर मोहल्ला, देवली, जिला टोंक)
संदिग्धों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया। इसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
जांच और परिणाम
गिरफ्तार आरोपियों से चोरी का माल बरामद करने और अन्य घटनाओं के संबंध में भी गहन पूछताछ की जा रही है।
कार्यवाही टीम की सराहनीय भूमिका
थानाधिकारी कुसुमलता के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बेहतरीन कार्य किया। टीम में बनवारीलाल, कालूराम, राजेंद्र आचार्य, पंकज कुमार, और प्रहलाद ने इस सफलता में अहम भूमिका निभाई।

Post a Comment