आन एकेडमी केकड़ी में समाज उपयोगी उत्पादकता शिविर का सफल आयोजन
केकड़ी - आन एकेडमी सीनियर सेकंडरी स्कूल, केकड़ी द्वारा आयोजित समाज उपयोगी उत्पादकता शिविर एक सराहनीय पहल है, जो छात्रों के कौशल विकास और रचनात्मकता को बढ़ावा देता है। शिविर में नवी और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भोजन निर्माण और उसके प्रबंधन की उपयोगी जानकारी प्राप्त की।
इस शिविर में छात्रों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों की तैयारी कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जो उनकी रचनात्मकता और प्रयासों को दर्शाता है। इसके साथ ही, इस तरह के आयोजनों से छात्रों को टीम वर्क आत्मनिर्भरता और समाज सेवा की भावना भी विकसित होती है।
शिविर का सफल आयोजन कराने के लिए स्कूल प्रशासन, संचालक श्री वीर सिंह अलूदिया, शिविर संचालक राजेश सेन, योगेश लक्षकार, और अनीता कुमावत का योगदान सराहनीय है। प्राचार्य वंदना सांखला द्वारा व्यक्त आभार इस आयोजन के प्रति स्कूल के समर्पण को दर्शाता है।


Post a Comment