भुराधाम में राम कथा का आयोजन, धर्मराज जी महाराज ने राम कथा के प्रसंगों पर किया प्रकाश
केकड़ी: भुराधाम, राजपुरा रोड पर राम कथा का आयोजन किया गया, जिसमें कथा वाचक धर्मराज जी महाराज प्रयागराज से पधारे। उन्होंने राम कथा के विभिन्न प्रसंगों पर विस्तार से प्रकाश डाला। भुराधाम में आयोजित इस कथा में उन्होंने कहा कि बड़े से बड़े पापी भी राम नाम का स्मरण कर भवसागर से पार हो सकते हैं। मानव, भगवान का नाम लेकर कीर्तन और भक्ति से मोक्ष प्राप्त कर सकता है। कलयुग में राम नाम ही मुक्ति का मार्ग है। उन्होंने राम जी की 14 वर्षों के वनवास, पंचवटी, गंगा पार केवट प्रसंग, किष्किंधा कांड सहित विभिन्न कथाओं का विस्तार से वर्णन किया।
शुक्रवार को राम जी की लीलाओं का वर्णन करते हुए भगवान का भोग लगाया गया। राम कथा का आयोजन जनसेवा के उद्देश्य से किया जा रहा है। आज के कार्यक्रम में राधेश्याम जी पाराशर की ओर से प्रसाद में केलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर बाबूलाल जी पडियार, मदन लाल जी मेवाड़ा, रामबाबू जी मेवाड़ा, नंदकिशोर जी सेन, राकेश कुमार पारीक, रामस्वरूप जैतवाल, गंगाराम जी सैनी, हनुमान सेन, पंडित अंकुश शर्मा, राहुल शर्मा, जितेंद्र शर्मा, महावीर जैतवाल सहित कई भक्तजन उपस्थित रहे।


Post a Comment