Header Ads

test

विद्युत विभाग की नई सुविधा, 1 जनवरी से लागू होगी यूटिलिटी बिलिंग व्यवस्था

18 दिसंबर 2024-  पावर हाउस परिसर, केकड़ी स्थित सहायक अभियंता (पवस) कार्यालय में अधीक्षण अभियंता एफ.आर. मीणा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य अजमेर डिस्कॉम के 17 जिलों में जनवरी 2025 से लागू किए जाने वाले यूटिलिटी बिलिंग सिस्टम (UBS) की तैयारियों की समीक्षा करना था। UBS के तहत उपभोक्ताओं को मौके पर ही बिजली मीटर की रीडिंग नोट कर बिल जनरेट कर तुरंत प्रदान किया जाएगा। यह प्रणाली उपभोक्ता सेवा को बेहतर बनाने और बिलिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए बनाई गई है।


अधीक्षण अभियंता ने बैठक में राजस्व वसूली को शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने, जले हुए ट्रांसफॉर्मरों को समय पर बदलने, और पीएम सूर्य घर योजना को प्रोत्साहित करने के लिए निर्देश दिए। इन योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने पर विशेष जोर दिया गया।बैठक में लेखाधिकारी नाथु लाल शर्मा, अधिशासी अभियंता अरुण जांगिड, सहायक अभियंता मुकेश मीणा, प्रावैधिक सहायक धनराज मीणा और उपखंड के कनिष्ठ अभियंता व तकनीकी कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने UBS को धरातल पर सफलतापूर्वक लागू करने के लिए समर्पित प्रयासों का संकल्प लिया।



No comments