Header Ads

test

केकड़ी में नि:शुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर: सैकड़ों मरीजों को परामर्श, दवा और आधुनिक पद्धतियों से उपचार

केकड़ी - आयुर्वेद विभाग राजस्थान एवं जिला रेडक्रॉस सोसाइटी केकड़ी के संयुक्त तत्वाधान में 10 दिवसीय नि:शुल्क आयुर्वेदिक शल्य चिकित्सा शिविर का बुधवार को 392 रोगियों को चिकित्सा परामर्श व दवा वितरण किया गया। इनमें से 25 रोगियों को ऑपरेशन के लिए भर्ती किया गया। इनके अलावा बुधवार को 65 रोगियों की अग्निकर्म व कपिंग पद्धति से चिकित्सा की गई। शिविर के दौरान 611 बच्चों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली आयुर्वेदिक औषधि स्वर्ण प्राशन की खुराक पिलाई गई।


आयुर्वेदिक विभाग की ओर की ओर से शिविर प्रभारी डॉ धर्मचंद नापित एवं सह प्रभारी डॉ कमलेश कुम्हार ने बताया कि कल गुरुवार से शल्य चिकित्सा की आवश्यकता वाले मरीजों के क्षार सूत्र पद्धति से ऑपरेशन शुरू किए जाएंगे। शिविर में क्षार सूत्र चिकित्सा पद्धति के विशेषज्ञ डॉ. विनीत जैन, डॉ. श्यामसुंदर स्वर्णकार,डॉ. सुनील कुमार, डॉ. रंजना जैन, वात रोग विशेषज्ञ डॉ. अंजु कटारे, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ललिता कुमारी, पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ. रिचा परमार एवं जनरल मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. विकास गजराज व डॉ. विजय कुमारी शर्मा, के साथ आयुर्वेद विभाग की टीम द्वारा मरीजों का उपचार किया गया। यह शिविर अजमेरी गेट के समीप कटारिया विश्राम शाला में स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है।


No comments