केकड़ी में 10 दिवसीय नि:शुल्क आयुर्वेदिक शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन, जटिल बीमारियों का होगा इलाज
केकड़ी- राज्य सरकार का एक साल का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में केकड़ी के विधायक शत्रुघ्न गौतम की अनुशंसा पर आयुर्वेद विभाग राजस्थान एवं जिला रेडक्रॉस सोसाइटी केकड़ी के संयुक्त तत्वाधान में 10 दिवसीय नि:शुल्क आयुर्वेदिक शल्य चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर यहां अजमेरी गेट के समीप कटारिया विश्राम शाला में संचालित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के प्रांगण में 17 से 26 दिसंबर तक लगाया जाएगा।
प्राचीन आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति की क्षार सूत्र एवं अग्निकर्मविधि से कई जटिल व असाध्य बीमारियों का इलाज कर मरीजों को राहत प्रदान किया जाएगा। शिविर में रोगियों का पंजीयन 17से 19 दिसम्बर तक सुबह 11 बजे से 4: 00 बजे तक रोगियों की जांच की जाएगी। भर्ती किये गए रोगियों के ऑपरेशन दिनांक 18 दिसंबर से किया जाएगा । शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि कलेक्टर श्वेता चौहान, विशिष्ट अतिथि डॉ शिव सिंह (अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेद विभाग अजमेर संभाग), डॉ.हनुमान मीणा (उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग अजमेर) डॉ मनोज अहूजा अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन केकड़ी, एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता रामगोपाल सैनी (अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाइटी केकड़ी )के द्वारा किया जाएगा। शिविर में अग्निकर्म व क्षार सूत्र विधि से पाइल्स, फिस्टुला, फिशर जैसी जटिल व असाध्य बीमारियों सहित सभी प्रकार के पुराने दर्द, सीआरटी का दर्द व पैरों की कीलें आदि गंभीर शारीरिक समस्याओं का नि:शुल्क इलाज किया जाएगा। इनके अलावा शिविर में उदर, शिरो, यकृत, स्त्री रोग, गठिया, बाय, शूल संधि, हृदय रोग आदि कई बीमारियों का भी उपचार होगा। उपचार की प्रक्रिया में कपिंग क्रिया एवं पंचकर्म चिकित्सा का प्रयोग भी किया जाएगा।
रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव निरंजन तोषनीवाल ने बताया कि इस शल्य चिकित्सा शिविर में क्षार सूत्र पद्धति से पाइल्स, फिस्टुला व फिशर से पीड़ित मरीजों के ऑपरेशन किए जाएंगे। शिविर में क्षार सूत्र चिकित्सा पद्धति के विशेषज्ञ डॉ. विनीत जैन, डॉ. श्यामसुंदर स्वर्णकार, डॉ. सुनील कनोडिया, डॉ. जगदीश सिंह राजावत, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. रंजना जैन, वात रोग विशेषज्ञ डॉ. अंजु कटारे, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ललिता कुमारी, पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ. रिचा परमार एवं जनरल मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. विकास गजराज व डॉ. विजय कुमारी शर्मा के साथ आयुर्वेद विभाग की टीम द्वारा जटिल बीमारियों से पीड़ित मरीजों का उपचार किया जाएगा।


Post a Comment