Header Ads

test

केकड़ी बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज आहूजा का सम्मान समारोह आयोजित, अधिवक्ताओं के हित में वेलफेयर फंड का महत्वपूर्ण फैसला

केकडी- जिला बार एसोसिएशन केकड़ी के वार्षिक के चुनाव में अध्यक्ष मनोज आहूजा सहित अन्य विजय प्रत्याशियों का स्वागत एवं सम्मान समारोह सोमवार को बार कार्यालय में आयोजित किया गया इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संख्या 02 प्रवीण कुमार वर्मा मौजूद थे। जबकि विशिष्ट अथिति के रूप में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संख्या 01 जयमाला पानीगर, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रमेश करोल व न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम वर्ग केकड़ी शुभम गुप्ता मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्वतमान बार अध्यक्ष रामावतार मीणा ने की। इस मौके पर कार्यक्रम के प्रारंभ में वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने समारोह का संचालन करते हुए नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का परिचय करवाया।


 इस मौके पर अतिथियो बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ मनोज आहूजा का मार्ल्यापण कर साफा बंधवाकर स्वागत किया वहीं अतिथियो नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष शिवप्रसाद पाराशर, महासचिव मुकेश शर्मा, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र  सिंह राठौड, वित सचिव रामेश्वर कुमावत, पुस्तकालयध्यक्ष इमदाद अली, कार्यकारिणी सदस्य, रेहान नकवी, रविन्द्र मेवाडा, नन्दलाल बैरवा, आदिल कुरेशी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस मौके पर बार एसोसिएशन के सदस्योे ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ आहूजा का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया तथा उन्हें जीत की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि न्यायाधीश प्रवीन कुमार वर्मा ने कहा कि केकडी में बार और बैंच का अदभूत सामंजय है जिससे यहां न्याय प्राप्ति के लिए आने वाले हर व्यक्ति को सुगमता से न्याय मिलता है।  इस मौके पर उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट द्वारा न्यायालयो में पेडेंसी खत्म करने के लिए जोन बनाए हुए है जहां पर केकडी न्यायालय अव्वल पर है, केकडी के सभी न्यायालय ग्रीन जोन में है जो न्यायालय की प्रक्रिया के तहत पेडेंसी खत्म करने में सराहनीय कार्य किया है जो बार और बैंच के सामंजस्य से सम्भव हो पाया है। इस मौके पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए निवर्तमान बार अध्यक्ष रामावतार मीणा ने कहा कि उनके कार्यकाल में बार एसोसिएशन के उत्थान के लिए शानदार कार्य हुए है जो सभी के सहयोग से सम्भव हो पाया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि चुनाव को एक प्रक्रिया मानकर सभी विजेता व पराजित प्रत्याशी मिलकर आगे बढे तथा बार एसोसिएशन व अधिवक्ता के हितो के लिए प्रयास करें। 





 बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज आहूजा ने सभी अधिवक्ताओ के अपार समर्थन पर पर आभार जताते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में अधिवक्ताओ के हितो के लिए संघर्ष किया जायेगा तथा हर अधिवक्ता को पूरा मान और सम्मान के साथ उसके फील्ड में बेहतर कार्य कर सके ऐसा माहौल बार एसोसिएशन द्वारा दिया जायेगा ताकि हर अधिवक्ता समाज के उत्थान के लिए अग्रसर हो। इस मौके पर आहूजा ने कहा कि बार और बैंच के सहयोग से नवनिर्वाचित कार्यकारिणी अधिवक्ताओ के हितो के लिए अच्छा कार्य करेगी तथा सभी मिलकर अधिवक्ताओ उत्थान के लिए प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओ का सौभाग्य है कि न्यायिक अधिकारी एक परिवार की तरह कार्य करते है तथा अधिवक्ता भी न्यायिक अधिकारियो को पूरा सहयोग देकर कार्य कर रहे है जिससे आज पूरे राजस्थान केकडी बार और बैंच की प्रशंसा होती है। उन्होंने निवर्तमान अध्यक्ष रामावतार मीणा व उनकी कार्यकारिणी द्वारा गत वर्ष अधिवक्ताओ के उत्थान के लिए किए गए प्रयासो की सराहना की। इस मौके पर अधिवक्ता मगनलाल लोधा, राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, एसएन हावा, सुरेन्द्र सिंह राठौड, हेमन्त जैन, सूर्यकान्त दाधीच, भूपेन्द्र सिह राठौड, मुकेश गढवाल, परवेज नकवी, मोहिन्द्र जोशी, अर्जुन सिंह शक्तावत, भैरू सिंह राठौड, मुकेश गुर्जर, द्वारका प्रसाद पंचोली, सुरेन्द्र सिंह धन्नावत आदि अधिवक्तागण मौजूद थे। 


पहले दिन ही दिन आहूजा ने अधिवक्ताओ के हितो में लिया महत्वपूर्ण फैसला-

कार्यक्रम के दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज आहूजा ने अधिवक्ताओ के हितो के मध्यनजर सर्वसम्मति से महत्वपूर्ण फैसला लिया। इस मौके पर उपस्थित अधिवक्ताओ की सहमति से अधिवक्ताओ के आर्थिक सहयोग के लिए वेलफेयर फण्ड के तहत वकालतनामा में 50 रूपये अतिरिक्त बढाने का फैसला लिया गया जिससे एकत्रित राशि को बार एसोसिएशन के किसी भी अधिवक्ता के साथ कोई घटना दुर्घटना में केचुअल्टी होने पर परिजनो को एक लाख रूपये तक की आर्थिक सहायता के रूप में देने का फैसला लिया गया। साथ ही आहूजा बताया कि बार एसोएिशन के प्रयासो से बार कांउसिल राजस्थान द्वारा अधिवक्ता प्रणपाल सिंह के निधन पर पांच लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत कर दी गयी है वहीं अधिवक्ता रमेश मीणा के आहत होने पर 40 हजार रूपये तथा अधिवक्ता मगनलाल लोधा के 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।



No comments