केकडी जिले को यथावत रखने की मांग, अधिवक्ताओ ने सौंपा ज्ञापन
केकडी जिले को यथावत रखने की मांग को लेकर सोमवार को जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज आहूजा के नेतृत्व में अधिवक्ताओ ने उपखण्ड अधिकारी के मार्फत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अधिवक्ताओ ने बताया कि केकडी जिले में जिले के अनुरूप सभी भौतिक संसाधन उपलब्ध है वहीं जिला स्तरीय कार्यालय जिला बनने से पूर्व ही संचालित है। साथ ही केकडी अजमेर जिले सहित अन्य आस पास के जिलो से 100-150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जिससे आमजन को प्रशासनिक कार्याे में धन के साथ समय की बर्बादी होती है, अजमेर तक पहुंचने के लिए यातायात के साधन भी समुचित नहीं है जिससे आमजन को परेशानी होती आयी है साथ ही जिला स्तरीय कार्यालयो से दूरी होने के कारण सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ का लाभ अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्तियो को नहीं मिल पाता था लेकिन केकडी जिले के गठन के बाद आमजन को काफी राहत मिली है। जिला मुख्यालय की दूरी घटी है जिससे आमजन के काम सुगमता से होने लगे है साथ ही केकडी जिले के अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक सरकार की योजनाओ का लाभ पहुंच रहा है।
जिला स्तरीय अधिकारियो के केकडी मे कार्यालय खुलने व उनके सतत निगरानी के कारण विकास के कार्य भी तेजी से होने लगे है यदि ऐसी स्थिति केकडी जिले को हटाया जाता है आामजन में भारी आक्रोश व्याप्त हो जायेगा। ज्ञापन में बताया कि जनता की भावना के अनुरूप केकडी जिले को यथावत रखा जाना आवश्यक है। ज्ञापन के माध्यम से केकडी जिले को यथावत रखने की मांग की गई। ज्ञापन सौंपने के दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज आहूजा, पूर्व अपर लोक अभियोजक परवेज नकवी, निर्वतमान अध्यक्ष रामावतार मीणा, पूर्व बार अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड, शैलेन्द्र सिंह राठौड, सूर्यकान्त दाधीच, उपाध्यक्ष शिवप्रसाद पाराशर, महासचिव मुकेश शर्मा, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह राठौड, मुरलीधर शर्मा, फरीद मोहम्मद, बुद्धिप्रकाश चौधरी आदि मौजूद थे।

Post a Comment