केकड़ी निवासी दीपक माली गिरफ्तार: नाबालिग के अपहरण और छेड़छाड़ का मामला
केकड़ी- पुलिस थाना सरवाड की प्रभावी कार्यवाही से नाबालिग पीड़िता का अपहरण कर छेड़छाड करने वाले आरोपी दीपक उर्फ दीपू माली को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी दीपक उर्फ दीपू माली ने नाबालिग पीड़िता को बहला-फुसलाकर अपनी मोटरसाइकिल पर बिठाकर पास के जंगलों में ले जाकर अश्लील हरकतें की और बलात्कार करने का प्रयास किया। पीड़िता के परिवार ने इस घटना की रिपोर्ट पुलिस थाना सरवाड में दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी का नाम पता-दीपक उर्फ दीपू पुत्र स्व. मिश्री लाल जाति माली उम्र 25 वर्ष निवासी धान मण्डी गेट केकडी थाना केकडी सिटी जिला केकडी। पुलिस अधीक्षक केकडी के निर्देशानुसार अपराधियों की धरपकड हेतु विशेष अभियान के तहत रामचन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी एवं हर्षित शर्मा वृताधिकारी, वृत केकडी के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना सरवाड के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही में जगदीश प्रसाद थानाधिकारी थाना सरवाड, रामसिंह स.उ.नि, कल्याण सिंह, और गणेश ने सराहनीय भूमिका निभाई है।


Post a Comment